प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर (Dharam Singh Choukkar) को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ED टीम ने दिल्ली में दबिश देकर एक होटल से पकड़ा गया। यह मामला करीब 1500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। इसी केस में केस में छौक्कर फरार चल रहे थे।
बता दें कि इससे पहले ED उनके पुत्र सिकंदर छौक्कर को भी इसी मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। कुछ दिन पहले ही ईडी ने उनकी 44.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी।
धर्म सिंह छौक्कर दो बार पानीपत जिले की समालखा विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। वह पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं।