जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के राममनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 79 साल थे। उनका लंबे समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे।
बता दें कि सत्यपाल मलिक का जन्म 24 जुलाई 1946 को हुआ था। वह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के हिसवाड़ा गांव के रहने वाले थे। कश्मीर में जब अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35 ए को समाप्त किया गया तब उस वक्त राज्यपाल सत्यपाल मलिक ही थे। वह बिहार, मेघालय के राज्यपाल भी रह चुके थे।
सत्यपाल मलिक 1974-77 तक वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे। 1980 से 1989 तक राज्यसभा में प्रतिनिधित्व किया। वहीं 1989 से 1991 तक वह जनता दल के सदस्य के रूप में अलीगढ़ से 9वीं लोकसभा के सांसद रहे।