Rohtak News : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केवीएम शिक्षण संस्थान रोहतक के निदेशक, जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्मवीर मायना के बड़े भाई चौधरी धर्मवीर मायना के निधन पर शोक जताया है।
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा शिवाजी कॉलोनी स्थित उनके निवास पर पहुंचे और निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान ह़ड्डा ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
वहीं इस मौके पर कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा सहित अनेक कांग्रेसी नेता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।