सालासर। बाला जी यानि बजरंगबली हो या फिर भगवान राम जी, इन सब की शरण में आम आदमी हमेशा नतमस्तक होता है लेकिन नेताओं का धार्मिक स्थलों में हाजिरी लगाना चर्चा का विषय हमेशा रहता है। अब सालासर बाला जी की शरण में पूर्व CM और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी पहुंचे हैं और उन्होंने वहां बाला जी की कृपा पाने के लिए उनके दर्शन कर चरणों में माथा टेका। उन्होंने कहा कि हरियाणा वह प्रदेश है, जहां खुद हरि यानी भगवान का आना हुआ। भगवान श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में दिया।

हुड्डा ने कहा हरियाणा के संस्कार और संवाद में शुरुआत से ही भगवान राम का स्मरण रहा है। यहां बच्चों को नमस्ते, गुड मॉर्निंग, गुड इवनिंग से पहले ‘राम-राम’ करना सिखाया जाता है। इसलिए धार्मिक मान्यताएं, श्रद्धा भाव, भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण हरियाणा के डीएनए में है। हुड्डा मंगलवार को सालासर में नवनिर्मित धर्मशाला का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर रोहतक विधायक भारत भूषण बतरा तथा पूर्व विधायक सोमवीर सिंह भी मौजूद रहे।
धर्मशाला से श्रद्धालुओं को होगा आराम
हरियाणा से बड़ी तादाद में श्रद्धालु रोज सालासर धाम पहुंचते हैं। उनके ठहरने, रहने व खाने-पीने की व्यवस्था के लिए धर्मशाला का निर्माण किया गया है। हुड्डा ने इस कार्य के लिए तमाम दानदाताओं और धर्मशाला संचालकों की सराहना की व आभार प्रकट किया। इस मौके पर उन्होंने बालाजी भगवान के दरबार में माथा टेका और सभी की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने देश-प्रदेश की तरक्की के लिए भगवान से दुआ मांगी।
घोटालों की चल रही सरकार
आपको बता दें, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सालासर जाते समय रास्ते में लोहारू में पूर्व विधायक सोमवीर सिंह और रोहतक विधायक भारत भूषण बतरा से मिलकर कड़ाके की ठंड में चाय की चुस्की ली। लोहारू में कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ पूर्व सीएम का स्वागत किया। यहां हुड्डा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार घोटाले की सरकार है। कभी एफपीओ घोटाला, कभी शराब घोटाला तो कभी नौकरियों में घोटाला करती है। पूर्व सीएम हुड्डा ने इसके साथ ही कहा कि वह सालासर में रोहतक विधायक भारत भूषण बतरा द्वारा बनवाई गई धर्मशाला का उद्घाटन करने जा रहा हूं मैं तो यहीं दुआ करूंगा कि सब का भला हो प्रदेश व देश तरक्की करें। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि धर्मशाला का उद्घाटन करने जा रहा हूं। वहां मैं सालासर बालाजी दरबार में कामना करूंगा कि सबका भला हो और प्रदेश व देश तरक्की करे।

प्रभु श्रीराम में उनकी अटूट आस्था
राम मंदिर को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि भगवान राम सभी के हैं। उन्हें किसी पार्टी या एक विचारधारा तक सीमित करना अनुचित और असंभव है। सभी की आस्था और धार्मिक मान्यताओं का सम्मान ही हमारे देश के संस्कार हैं। प्रभु श्रीराम के प्रति उनकी आस्था अटूट है और प्रभु की महिमा का लाभार्थी संपूर्ण संसार है।