Wednesday, October 23, 2024
Homeहरियाणापूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी पर तंज कस्ते हुए बताई खोखले...

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी पर तंज कस्ते हुए बताई खोखले प्रचार व विज्ञापनिक सरकार

रोहतक। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी पर तंज कस्ते हुए कहा की इस सरकार ने किसानों को एमएसपी, खाद और मुआवजे के लिए तरसा दिया है। एकबार फिर किसानों को कड़कड़ाती ठंड के बीच खाद की लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। क्योंकि सरकार जरूरत के मुताबिक खाद की सप्लाई करने में नाकाम साबित हुई है। उधर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर एकबार फिर किसानों के साथ करोड़ों रुपए का घपला हुआ है। क्लस्टर-2 के 7 जिलों करनाल, अंबाला, हिसार, गुरुग्राम, जींद, महेंद्रगढ़ और सोनीपत के किसानों से बीमा प्रिमियम तो काट लिया गया लेकिन उनका बीमा ही नहीं किया गया। अब किसान मुआवजे के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। इतना ही नहीं धान सीजन के दौरान आढ़ती और मजदूरों का करीब 500 करोड रुपया भी अभी तक सरकार ने नहीं दिया है।

हुड्डा आज रोहतक के कई निजी कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में ऐसा लग रहा है मानो सरकार नाम की चीज़ ही नहीं है। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य व गृह मंत्री आपसी खींचतान में व्यस्त हैं इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि यह सरकार लोगों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम है। हरियाणा महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्य बनकर उभरा है। स्वास्थ्य सेवाएं भी पूरी तरह चरमराई हुई हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी इन दिनों खोखले प्रचार और विज्ञापनों में नजर आती है। धरातल से ये पार्टियां साफ हो चुकी हैं। जबकि कांग्रेस जन-जन तक पहुंचने में कामयाब रही है। कांग्रेस की नीतियां लोगों को प्रभावित कर रही हैं। इसलिए उसने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular