Thursday, January 1, 2026
Homeहरियाणाअटेली के पूर्व विधायक नरेश यादव का निधन, पेट की बीमारी से...

अटेली के पूर्व विधायक नरेश यादव का निधन, पेट की बीमारी से परेशान थे

Naresh Yadav passes away : अटेली के पूर्व विधायक नरेश यादव का मंगलवार को 61 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पेट संबंधी बीमारी से परेशान थे।

उन्हें 31 अक्टूबर को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी मौत हो गई। उनके निधन पर राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों समेत अनेक किसान नेताओं ने शोक प्रकट किया है।

बता दें कि नरेश यादव ने 2005 में अटेली निर्वाचन क्षेत्र चुनाव जीता था। वह हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहते हुए हमेशा किसानों और मजदूरों के हित में संघर्षरत रहे।

RELATED NEWS

Most Popular