Thursday, May 2, 2024
HomeहरियाणारोहतकPGIMS रोहतक रेडियोलॉजिस्ट से 19 लाख की ठगी करने वाला विदेशी शातिर...

PGIMS रोहतक रेडियोलॉजिस्ट से 19 लाख की ठगी करने वाला विदेशी शातिर गिरफ्तार, मोबाइल और 2 पासपोर्ट बरामद

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। PGIMS रोहतक रेडियोलॉजिस्ट से 19 लाख की ठगी करने वाले विदेशी शातिर को पुलिस की साइबर थाना टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। विदेशी आरोपी नाइजीरियन है और उसने रेडियोलॉजिस्ट को गूगल ग्लोबल अवार्ड के विजेता आने पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम मिलने का झांसा देकर साढ़े 19 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की थी। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

साइबर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि 9 फरवरी को मेडिकल कैम्पस पीजीआईएमएस निवासी रमेश चंद ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच में सामने आया कि रमेश चंद पीजीआईएमएस में नौकरी करता है। 9 जनवरी को रमेशचंद की ईमेल आईडी पर एक ईमेल आई। जिसमें लिखा हुआ मिला कि आप गगूल ग्लोबल अवार्ड के विजेता है, जिससे आपको 950,000 बिट्रिश पाउंड मिलेंगे। जो भारतीय करेंसी के हिसाब से 10599397/- रुपये मिलेंगे।

11 जनवरी को दोबारा रमेशचंद के पास स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक मुम्बई से एक ईमेल आई। जिसमे जीती हुई राशि का चैक, सर्टिफिकेट व खाता में पैसे ट्रांसफर करने के लिए फॉर्म भेजा। रमेशचंद ने उनके द्वारा भेजे हुए फॉर्म को भरकर वापिस भेज दिया। 15 जनवरी को रमेशचंद के पास फोन आया। जिसने अपना नाम फ्रांसीसी हटोडी बताया। युवक ने कहा कि विदेशी फंड ट्रांसफर करने के लिए 98 हजार रुपये की राशि जमा करनी होगी। रमेश चंद ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद रमेश चंद के पास अलग-अलग दिन फोन आए। जिन्होंने अलग-अलग फंड आरबीआई अप्रवूल के नाम से, टैक्स, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस अप्रूवल फीस के नाम पर रमेश चंद से कुल 19 लाख 61 हजार 800 रुपए उनके कहे अनुसार ट्रांसफर किए।

विदेशी आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद रमेश के पास अनिता शर्मा के नाम से फोन आया। जिसने और पैसे जमा करने को कहा। रमेश के पास पैसे ना होने पर मना कर दिया। रमेश को कहा कि वह और पैसे जमा ना कराने पर विनर राशि को अनक्लेम करके वापस यूनाइटेड किंगडम में भेज देंगे। एएसआई संदीप ने गिरोह में शामिल विदेशी आरोपी एमेका कोलिन्स हाल दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपी से दो पासपोर्ट भी बरामद किए है। पुलिस ने आरोपित एमेका कोलिन्स को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। एमेका पिछले कुछ समय से दिल्ली में ही रहा था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular