कुरुक्षेत्र : अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के पुरुषोत्तमपुरा बाग में लगे विदेशी स्टॉल इस बार पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पर्यटक इन स्टॉलों से विदेशी हस्तकला और उत्पादों की जमकर खरीदारी कर रहे है।
पुरुषोत्तमपुरा बाग में लगाए गए स्टॉलों में तजाकिस्तान का स्टॉल लोगों का ध्यान विशेष रूप से खींच रहा है। इस स्टॉल पर हैंडमेड बैग, शॉल, ब्रेसलेट, हैंड क्राफ्टेड ज्वैलरीज के साथ विशेष कैंडीज उपलब्ध हैं, जिनकी पर्यटक काफी सराहना कर रहे है।
स्टॉल संचालिका मदीना ने बताया कि उनके स्टॉल पर 100 रुपए से लेकर 2000 रुपए की कीमत का सामना उपलब्ध है। स्टॉल संचालिका मदीना ने महोत्सव में स्टॉल लगाने की बेहतर और सुचारु व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई और इसके लिए उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद भी किया।

