रोहतक (हरियाणा)। पर्यावरण संरक्षण और बेटियों के सम्मान को एक साथ जोड़ते हुए AMS Global Academy, Rohtak ने एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल की शुरुआत की है — “एक पेड़ बेटी के नाम”।
इस सामाजिक और पर्यावरणीय मुहिम की शुरुआत अकादमी के निदेशक श्री मनीष कुमार के नेतृत्व में हरियाणा के रोहतक शहर से की गई, जो अपने आप में पूरे भारत में पहली बार हुआ प्रयास है।
इस अभियान का शुभारंभ बाबा कपिल पुरी जी महाराज, रिटायर्ड ब्रिगेडियर हरबीर सिंह, अकादमी के चेयरमैन श्री कृष्ण लाल, श्रीमती अंकिता SHO सिविल लाइन रोहतक, श्री कुलदीप केडी, श्री धीरेज कुमार, और ऋत्विक आर्य की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर 100 से अधिक पौधों का रोपण बेटियों के नाम पर किया गया, जो इस मुहिम को गति देने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम था।
हर पौधा एक बेटी के नाम समर्पित किया गया — यह सिर्फ हरियाली नहीं, बल्कि भावनाओं, संस्कारों और समाज में बेटियों के महत्व का प्रतीक है।
श्री मनीष कुमार ने बताया कि यह अभियान अब जन-जन तक पहुँचाया जाएगा और सभी से आग्रह किया गया है कि वे अपनी बेटियों के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाएं।
यह सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि एक उम्मीद, एक आशीर्वाद और एक हरियाली भरा भविष्य है