Thursday, April 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशFog in Haryana : पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, कोहरे के दौरान...

Fog in Haryana : पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय बरतें अधिक सावधानी

Fog in Haryana : हरियाणा में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।। इसको देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

वहीं कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने वाहन चालकों को सर्दी के मौसम में अपने वाहनों को चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने और यातायात से संबंधित कुछ जरूरी हिदायतों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

सिंगला ने कहा कि सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से सड़क हादसों की संभावना चालीस फीसदी तक बढ़ जाती है लिहाजा सावधानी बरतनी बेहद आवश्यक है। सुरक्षित ड्राइविंग से सड़क हादसों पर बहुत हद तक रोक लगाई जा सकती है। अत: जिला के सभी वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए सावधानियां जरूर अपनानी चाहिए। इस सम्बन्ध में दुर्घटना से बचाव के लिए जिला पुलिस ने की एडवाइजरी जारी की है।

जानकारी देते हुए वरुण सिंगला ने बताया जैसे जैसे सर्दी बढे रही है वैसे-वैसे कोहरा भी बढ रहा है। जिसके कारण अधिक सडक दुर्घटना होने की आशंका रहती है। सर्दी के मौसम में धुंध पड़ने से सड़कों पर दृश्यता कम हो जाती है जिस कारण वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा बढ जाता है। आम दिनों की अपेक्षा धुंध के मौसम में वाहन चालकों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला पुलिस द्बारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के अभियान की शुरुआत की गई है।

सिंगला ने बताया कि जिला यातायात पुलिस द्वारा सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर सड़कों पर चलने वाले छोटे–बडे, कमर्शियल वाहन तथा ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है। इस अभियान के तहत वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक भी किया जाऐगा व धुंध के मौसम में कम दृश्यता के चलते दुर्घटना न हो इसके लिए जागरूक किया जा रहा है ।

कोहरे वाहन चलाने के दौरान क्या करें

  •  यातायात के सभी नियमों को हर हाल में पालन करें एवं कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं ।
  •   इंडीकेटर का लगातार प्रयोग करें ।
  •  घने कोहरे में सड़क पर दाईं तरफ पेंटेड रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें ।
  • वाहन पर रेडियम स्टीकर्स जरूर लगाएं ।
  •  कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन को उचित दूरी पर रखें ।
  •  वाहन में फॉग लाइट जरूर लगवाएं ।
  • मोड़ पर मुड़ते समय विशेषकर गलियों और तीखे मोड़ पर हमेशा हॉर्न बजाएं
  • लिंक मार्ग से हाईवे पर जाते वक्त सड़क के दोनों ओर जरूर देखें ।
  • जहां तक संभव हो कोहरे में सड़क पर निकलने से बचें। बहुत आवश्यक होने पर कोहरे में अपने वाहन को लेकर निकलें।
  • वाहन की हेडलाइट्स को हाई बीम पर न रखें ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती है और सामने कुछ नजर नहीं आता
  • हेडलाइट्स लो बीम पर रखें, इससे देखने में आसानी होगी और दूसरों को आपकी गाड़ी की सही स्थिति का पता चल सकेगा।

कोहरे के दौरान क्या न करें

  •  वाहन कभी बीच सड़क पर रोककर खड़ा न करें ।
  • ओवरलोड करके वाहन न चलाएं ।
  •  वाहन चलाते समय चालक फोन पर बात न करें । वाहन में किसी प्रकार का म्यूजिक न बजाएं ताकि अन्य वाहनों के हार्न की आवाज आसानी से सुनाई दे सके।
  •  क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं ।
  • नशा करके या किसी दवाई का सेवन करके वाहन न चलाएं ।
  •  कोहरे में आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास न करें।
  • कोहरे में चालक अपने वाहन की गति धीमी रखें । धीमी गति से न केवल स्वयं बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular