Monday, January 6, 2025
Homeहरियाणाकोहरे का कहर : हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, 4 लोगों...

कोहरे का कहर : हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, 4 लोगों की मौत

Hisar Accident : हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर उकलाना के पास शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। कोहरे के चलते ट्रक और कार पर पलट गई। इसके बाद अन्य वाहन भी चपेट में आ गए। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बरवाला और हिसार के अस्पताल में भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उकलाना के सुरेवाला चौक पर हुआ है, धुंध के कारण विजिबिलिटी कम होने से एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। वह नरवाना की ओर से आ रही थी। इसके बाद पीछे से आ रही एक कार और उस कार से आकर टकरा गई। इस हादसे में दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई है। दोनों कारों को देखने के लिए मौके पर काफी लोग थे। तभी एक ट्रक भी असंतुलित होकर पलट गया जिससे काफी लोग उसकी चपेट में आ गए जिसमे 4 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular