Tuesday, March 4, 2025
HomeबिहारFlyover in Patna: बिहारवासियों को अब जाम से मिलेगी मुक्ति, पटना में...

Flyover in Patna: बिहारवासियों को अब जाम से मिलेगी मुक्ति, पटना में बनने जा रहा है एलिवेटेड फ्लाईओवर

Flyover in Patna: बिहार की राजधानी पटना में होने वाला लंबा जाम हमेशा से ही सिरदर्द बनता रहा है. लेकिन अब इससे जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है क्योंकि अब यहां एलिवेटेड फ्लाईओवर बनने जा रहा है. ये फ्लाईओवर फतुहा और बख्तियारपुर बाजार के जाम की समस्या को खत्म करेगा.  ओल्ड एनएच 30, जिसका नया नाम स्टेट हाईवे 106 है, इस पर 2.4 किलोमीटर लंबा एक एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है.

इस फ्लाईओवर को  महारानी चौक से लेकर फैक्ट्री मोड़ के बीच बनाया जायेगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहले यह सड़क NH30 का हिस्सा थी, लेकिन अब एनएच का वैकल्पिक रूट बन जाने के बाद इसे स्टेट हाईवे का दर्जा दे दिया गया है. नया एनएच टॉल प्लाजा के बाद दीदारगंज शुरू होने के पहले दक्षिण की ओर मुड़ जाता है और सीधे फतुहा के पास निकलता है. ऐसे में पटना-बख्तियारपुर सड़क का पुराना खंड फिर से स्टेट हाईवे हो गया है.

Flyover in Patna: एलिवेटेड फ्लाईओवर के साथ-साथ बाईपास भी बनेगा

पटना में बनने वाले 2.4 किलोमीटर लंबे एक एलिवेटेड फ्लाईओवर को बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है. यह फ्लाईओवर दीदारगंज से बख्तियारपुर होते हुए करजान तक एसएच के विस्तारीकरण की योजना का एक अहम हिस्सा है. बख्तियारपुर बाजार क्षेत्र की घनी आबादी को ध्यान में रखते हुए लगभग 2.94 किलोमीटर लंबा एक एलिवेटेड बाईपास बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया है. ये बाईपास रवाईच ठाकुरबाड़ी, प्रखंड कार्यालय, पुरानी बाजार, थाना मोड़ और हकीकतपुर से होते हुए जायेगा.

बजट में पथ निर्माण विभाग के लिए 17908 करोड़ राशि की घोषणा

सोमवार को वित्तमंत्री सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट पेश की. इस दौरान उन्होंने पथ निर्माण विभाग के लिए 17908 करोड़ राशि का ऐलान किया है. इस ऐलान में राज्य में नए बाईपास, पुल, सड़कों और इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण शामिल है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular