Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में पांच नए कोविड मरीजों की पुष्टि

उत्तराखंड में पांच नए कोविड मरीजों की पुष्टि

covid uttarakhand: उत्तराखंड में कोविड से संक्रमित मरीजों के पांच नए मामले और सामने आए हैं. इन मरीजों में  ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर भी शामिल हैं. इसके साथ ही मरीजों की संख्या अब बढ़कर 10 हो गई है. इनमें से 6 मरीज अभी कोरोना पॉजिटिव हैं. एक मरीज को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं पांच अन्य मरीज होम आइसोलेशसन में हैं.

covid uttarakhand:  कोरोना के छह मरीज एक्टिव 

कल 19 मरीजों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की गई थी. जांच के दौरान पांच मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसमें से दो मरीज उत्तराखंड के रहने वाले हैं. जबकि अन्य तीन मरीज हैदराबाद, बंगलुरू और बिजनौर की यात्रा कर लौटे थे. प्रदेश भर में अभी कोरोना के छह मरीज एक्टिव हैं. इसमें से ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स भी शामिल हैं.

तमाम चिकित्सा इकाईयों में अलर्ट 

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश की तमाम चिकित्सा इकाईयों को अलर्ट पर रखा गया है. प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई है. स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा, प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियां को और भी तेज कर दिया गया है. लोगों से भी सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें- स्थानीय निवासियों को रोजगार देना सरकार का दायित्व

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular