Friday, December 27, 2024
Homeमध्य प्रदेशबड़ा हादसा: बीच से टूटा हाईटेंशन लाइन का टावर, 70 फीट से...

बड़ा हादसा: बीच से टूटा हाईटेंशन लाइन का टावर, 70 फीट से नीचे गिरकर 5 मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश: सीधी जिले में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। आमडाड़ गांव में गुरुवार दोपहर हाईटेंशन लाइन का टावर गिरने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि, कई लोग घायल हैं। मृतकों में ज्यादातर लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पिछले कुछ दिन से यहां पर काम कर रहे थे।

बताया जा रहा कि रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पटेहरा में 132 केवी हाईटेंशन टावर खड़ा करते समय अचानक बीच से टूट गया। टावर टूटने से वहां काम कर रहे 9 मजदूर अचानक ऊंचाई से गिर गए।

अचानक हुए इस हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 लोगों की मौत ऐंबुलेंस से रीवा आते समय रास्ते में हो गई। हादसे में अब तक 5 मजदूरों की मौत हो चुकी है। वहीं कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल निवासी अजमीर मोमीन पिता रफजुद्दीन मोमिन और मुबारक पिता जलालुद्दीन की मौके पर मौत हो गई है।

जबकि, शाहिद शेख, सिंटू मोमिन, इमादुल शेख, हमीदुल नादाप, दिलदार शेख, दिलबर हुसैन, साहब शेख को गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, लेकिन यहां भी 3 लोगों ने जान गंवा दी।

सीधी एसपी रवींद्र वर्मा ने बताया कि टॉवर जर्जर हो चुके थे। उन्हें रिप्लेस किया जा रहा था। सभी मजदूर 70 फीट की ऊंचाई पर काम कर रहे थे। तभी अचानक बीच से टावर टूट गया। इसके बाद सभी मजदूर ऊंचाई से नीचे गिर पड़े। उन्होंने कहा कि फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिए गए हैं। परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular