रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता के आदेशानुसार और अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन से जिला के 5 गांवों ग्राम पंचायत बहुजमालपुर, लाहली, सीसर खास, सुंदरपुर व भैंसरू कलां को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा स्वच्छता ही सेवा पवाड़ा अभियान शुरू किया गया तथा जिला के नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने जिला को सुंदर व साफ बनाए रखने के लिए स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाए।
रोहतक शहर के साथ-साथ रोहतक के गांवों में भी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की गतिविधियां क्रियान्वित की गई, जिसके अंतर्गत जिला के ग्रामीण क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।