Wednesday, February 19, 2025
Homeहरियाणारोहतकपांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस शिविर एमडीयू रोहतक में 22 फरवरी से 

पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस शिविर एमडीयू रोहतक में 22 फरवरी से 

रोहतक : हरियाणा रेडक्रॉस सोसाइटी चंडीगढ़ और महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी यूथ रेडक्रॉस के सहयोग से जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस कैंप का आयोजन जिला रेडक्रॉस द्वारा महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के कांफ्रेंस हॉल में 18 से 22 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में जिले के 120 से अधिक विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राएं और काउंसलर भाग लेंगे।

जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस शिविर का शुभारंभ 18 फरवरी को उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा करेंगे और वे जिले भर से आए युवाओं को अपना संदेश देंगे। ये जानकारी देते हुए रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर और यूथ रेडक्रॉस महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की कोऑर्डिनेटर मंजू धीमान ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस कैंप हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी चंडीगढ़ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

इस कैंप में युवाओं को हर दिन रेडक्रॉस से संबंधित जानकारी के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक मुद्दों सामाजिक समस्याओं, स्वास्थ्य, फस्र्ट ऐड सीपीआर ट्रेनिंग, मानवीय मूल्य, विभिन्न ज्वलंत विषयों की जानकारी भी विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि पांच दिन तक चलने वाले इस कैंप में जिला के वो सभी कॉलेज शामिल होंगे, जिन कॉलेज में यूथ रेडक्रॉस का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त यूथ रेडक्रॉस कैंप में भाग लेने वाले युवाओं के साथ संवाद भी करेंगे और गांव और अपने स्वयं के विकास को कैसे किया जाए और युवाओं की समाज हित में कैसे भागीदारी हो, विस्तार से मार्गदर्शन करेंगे।

उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय कैंप में हर दिन विशेष विषय विशेषज्ञ मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया है, जो युवाओं को अपने अनुभव साझा करेंगे और युवाओं को जागरूक करेंगे।

उन्होंने बताया कि 5 दिन तक चलने वाले कैम्प मे वाईस चांसलर प्रो. राजबीर सिंह, हरियाणा रेडक्रॉस चंडीगढ़ के वॉइस चैयरमैन अंकुश मिगलानी, महासचिव मुकेश अग्रवाल, जिला प्रसासन के अधिकारी, पुलिस प्रसासन एवम यूनिवर्सिटी प्रसासन के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular