Monday, December 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में 26 दिसंबर से 5 दिवसीय 'फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स' का आयोजन

लखनऊ में 26 दिसंबर से 5 दिवसीय ‘फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स’ का आयोजन

पुणे स्थित प्रतिष्ठित फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (एफटीआईआई) के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच पांच दिवसीय “बेसिक कोर्स इन फ़िल्म एप्रिसिएशन” का आयोजन किया जा रहा है।

इस कोर्स का आयोजन लखनऊ के गोमती नगर के विजयंत खंड स्थित ‘महिंद्रा एजुकेशनल प्राइवेट लिमिटेड’ में किया जाएगा।

लखनऊ शॉर्ट फ़िल्म फेस्टिवल के दौरान भाग लेने आए एफटीआईआई के निदेशक धीरज सिंह ने कहा कि, “लखनऊ में दर्शकों का सिनेमा के प्रति लगाव और समझ बेहद प्रेरणादायक है। एफटीआईआई के शॉर्ट कोर्सेस के लिए लखनऊ जैसे शहर एक आदर्श केंद्र हैं। यह ‘फ़िल्म एप्रिसिएशन कोर्स’ प्रदेश में हमारी मजबूत उपस्थिति की दिशा में सशक्त कदम है।

इस कोर्स का संचालन एफटीआईआई के फ़िल्म स्टडीज़ विभाग के प्रमुख प्रो. इंद्रनील भट्टाचार्य तथा निर्देशन व शॉर्ट कोर्सेज़ विभाग के विशेषज्ञ प्रो. मिलिंद दामले की टीम द्वारा किया जाएगा। कोर्स में सिनेमा की स्क्रिप्ट राइटिंग से लेकर स्क्रीन विज़ुअल लैंग्वेज, फिल्म इतिहास, निर्देशन, और विश्व सिनेमा की विविध विधाओं पर गहन चर्चा होगी। (स्रोत-  PIB)

RELATED NEWS

Most Popular