रोहतक : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वाधान में सोमवार को स्थानीय गोहाना रोड़ स्थित उपकार हाई स्कूल में बाल उत्सव 2024 कार्यक्रम का शानदार आगाज हुआ। बाल उत्सव कार्यक्रम 18 अक्तूबर तक चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के पहले दिन मंडल बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खुंडिया, नोडल ऑफिसर अशोक शर्मा, प्रोफेसर डॉ. विजय कायत, पूर्व वीसी, सीडीएलयू सिरसा, प्रो निर्मला कायत और कविता परमार मौजूद रहे।
बाल उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें हिंदी और अंग्रेजी लेखन, क्विज प्रतियोगिता, एकल गायन, एकल नृत्य, ग्रुप डांस, ग्रुप गायन, पोस्टर मेकिंग और स्केचिंग शामिल रही। बच्चों ने सभी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में प्रभा सिवाच, जसवंती रानी, सुनीता ऋतु मलिक, डा. संदीप, पुष्करणा, नितिन, मनीषा, और रेवन ने अपनी भूमिका निभाई।
मंडल बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक और जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खुंडिया ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में प्रतिभा को निखारने के लिए बाल कल्याण परिषद द्वारा समय-समय पर विभिन्न खेल-कूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। बाल कल्याण परिषद द्वारा ये प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर बहुत बड़ी सहायक होती है। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में जरूर शामिल करवाएं।