Sawan Somvar : हरियाणा में सावन माह के पहले सोमवार पर जलाभिषेक के लिए और पूजा अर्चना के लिए शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जा रही है।
रोहतक शहर के प्रमुख मंदिरों में अल सुबह से ही भक्तों की लाइन लगनी शुरू हो गई। श्रद्धालु दर्शन और पूजा अर्चना कर शिवलिंगों का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। पूरा वातावरण शिवमय है। शिवालय हर हर बम बम भोले के जयघोष गुंजायमान हो गए। श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, घी शहद और शर्करा द्वारा अभिषेक किया गया।
वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में यहां जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस साल के सावन माह का शुभारंभ सोमवार से हुआ है और इसका समापन भी सोमवार के दिन होगा।
इस बार सावन माह में 5 सोमवार पड़ेंगे
इस बार सावन माह में 5 सोमवार पड़ेंगे। ऐसा सुखद संयोग लगभग 70 वर्षों के बाद देखने को मिल रहा है, जिसमें पहला सोमवार 22 जुलाई, दूसरा 29, तीसरा 5 अगस्त को, 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि, नाग पंचमी 9 अगस्त को पड़ेगी। वहीं चौथा सोमवार 12 अगस्त को तो अंतिम सोमवार 19 अगस्त को पड़ेगा इसी दिन सावन माह का समापन होगा।