Wednesday, October 15, 2025
HomeहरियाणारोहतकMDU में एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम का प्रथम बैच 8 सितंबर से

MDU में एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम का प्रथम बैच 8 सितंबर से

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट फॉर ऑल सर्विसेज के तत्वावधान में 8 सितंबर से 28 सितंबर तक सत्र 2025-26 के सॉफ्ट स्किल्स एंड एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम के प्रथम बैच का आयोजन किया जाएगा।

यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट की परियोजना निदेशिका प्रो. शालिनी सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल, यूटीडी समेत संबद्ध महाविद्यालयों के वर्तमान तथा पूर्व छात्र इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं। इस बैच में एडमिशन के लिए 8 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए संदीप कुमार से मोबाइल नंबर- 8816079775 पर संपर्क किया जा सकता है।

प्रो. शालिनी सिंह ने बताया कि यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट के तहत प्रशिक्षण प्राप्त सैकड़ों विद्यार्थियों का चयन भारतीय सशस्त्र सेना, अर्धसैनिक बल तथा अन्य सरकारी सेवाओं में हुआ है। सशस्त्र सेना के विशेषज्ञ, मनोवैज्ञानिक तथा ग्रुप टास्क ऑफिसर, सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के सेवानिवृत्त अधिकारीगण इस केंद्र में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन देते हैं। यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एमडीयू की एक अनूठी पहल है, जो स्टूडेंट्स की कैपेसिटी बिल्डिंग करती है।

RELATED NEWS

Most Popular