Sunday, December 21, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : शराब के ठेके पर फायरिंग का मामला, वारदात में...

Rohtak News : शराब के ठेके पर फायरिंग का मामला, वारदात में शामिल रहे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार

Rohtak News: रोहतक पुलिस की टीम ने गांव फरमाना खास में स्थित शराब के ठेके पर हुई फायरिंग की वारदात में शामिल रहे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि गंगानगर निवासी मनीष की शिकायत के आधार पर थाना महम मे अभियोग अंकित कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मनीष शराब ठेकेदार का काम करता है। मनीष के पास कई दिनों से अलग अलग नंबर कॉल से रंगदारी मांगने की कॉल आ रही थी। 24 अक्टूबर 2025 को मनीष के पास कॉल आई कि उसके फ़रमाना गांव में स्थित शराब ठेके पर अज्ञात युवकों ने फायरिंग की है।

मामले की जांच स.उप.नि. विनोद द्वारा अमल में लाई गई। आरोपी अक्षय उर्फ माकड पुत्र देवेन्द्र निवासी गांव फरमाणा को झुंझनु जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रय़ास, अवैध हथियार आदि के तहत 5 मामले दर्ज है। आरोपी के खिलाफ थाना महम, रोहतक में 3, राजस्थान व भिवानी मे एक-एक मामला दर्ज है। वारदात मे शामिल रहे आरोपी निशांत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

RELATED NEWS

Most Popular