Thursday, December 26, 2024
HomeहरियाणाFiring in Yamunanagar : यमुनानगर में बदमाशों ने जिम से आ रहे...

Firing in Yamunanagar : यमुनानगर में बदमाशों ने जिम से आ रहे युवकों पर बरसाईं गोलियां, दो की मौत, एक घायल

Firing in Yamunanagar : यमुनानगर में सोमवार सुबह बड़ी वारदात सामने आई । यहां बाइक पर सवार बदमाशों ने तीन युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमे दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच के लिए जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार, यमुनानगर के खंड रादौर के खेड़ी लक्खा सिंह में  तीनों युवक जिम से घर जाने के लिए अपनी कार में बैठ गए तभी बाइक सवार नकाबपोशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के मखमूलपुर निवासी पंकज मलिक और गांव गोलनी निवासी वीरेंद्र के  रूप में हुई है।  जबकि उन्हेड़ी गांव के अर्जुन की हालत गंभीर है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं वारदात की सूचना पर एसपी राजीव देशवाल ने अस्पताल में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular