Thursday, January 1, 2026
Homeहरियाणाघर में लगी आग : पिता की जलकर मौत, बेटे की हालत...

घर में लगी आग : पिता की जलकर मौत, बेटे की हालत गंभीर

भिवानी के हालु बाजार में आग लगने से पिता की मौत वहीं बेटे की हालत गंभीर हुई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस पूरी घटना की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हालु बाजार में बने घर पर बाप-बेटा सो रहे थे। इसी दौरान रविवार देर रात अचानक आग लग गई। आग से दोनों बुरी तरह झुलस गए। घटना की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से पिता-पुत्र बुरी तरह झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां पिता (75 वर्षीय हीरालाल) की मौत हो गई बेटे (39 वर्षीय जितेंद्र) को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। आग किस कारण से लगी है, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

RELATED NEWS

Most Popular