Friday, October 10, 2025
Homeदिल्लीरोहतक से दिल्ली आ रही मेमू ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में...

रोहतक से दिल्ली आ रही मेमू ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में अफरा-तफरी मची

रोहतक से दिल्ली आ रही मेमू ट्रेन में सांपला के निकट आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जोर जोर से चिल्लाने की आवाज आई तो किसी ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका और लोगों को ट्रेन से नीचे उतारा। हालांकि कोई हताहत नहीं हुई है। आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पहुंची है। अभी आग लगने के कारणों को पता नहीं लग पाया। जांच पड़ताल जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, सांपला के  निकट पता चला कि चलती ट्रेन में एकदम से अचानक से आग लग गई। उसी दौरान जोरदार से कुछ फटकने जैसी आवाजें आने लगी। डिब्बे में बैठे यात्रियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। ऐसे में किसी ने ट्रेन की चेन खींचकर उसे रोका और यात्रियों को उतारा गया। उसी समय आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और हालातों पर काबू पाया गया। हालांकि किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस और रेलवे की टीम भी मामले की जांच कर रही है।

RELATED NEWS

Most Popular