Friday, January 30, 2026
Homeदेशपंचकूला में बीच सड़क चलती कार बनी आग का गोला, मचा हड़कंप

पंचकूला में बीच सड़क चलती कार बनी आग का गोला, मचा हड़कंप

पंचकूला के सेक्टर 10 और 15 के बीच सड़क पर फर्राटे से दौड़ रही एक कार में अचानक से आग लग गई। आग इतनी भयनकर थी कि देखते ही देखते आग की चपेट में आने से कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

कार ड्राइवर ने जैसे ही कार के बोनट से धुआं निकलता देखा तो वो बाहर निकल आया। हादसे में कार का ड्राइवर बाल-बाल बच गया लेकिन कार पूरी तरह से जल गई। कार के ड्राइवर ने बताया कि कार का इंजन ऑयल लीक होने के कारण ये हादसा हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां वहां पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि जिस कार में आग लगी, वो पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चल रही थी। गनिमत ये रही की आग की वजह से सीएनजी के सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं हुआ वरना हालात और खराब हो सकते थे।

 

RELATED NEWS

Most Popular