Rohtak News : रोहतक के शीला बाईपास के नजदीक रविवार रात को बालाजी फैशन हब और उसके ऊपर स्थित वेस्ट फील्ड प्लाजा होटल में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भड़क उठी कि पूरे शोरूम को चपेट में ले लिया। दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, शीला बाईपास के नजदीक बालाजी फैशन हब के नाम से कपड़ों का शोरूम है। रात करीब 3:00 बजे अचानक से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ऊपर स्थित होटल तक पहुंच गई। इसकी जानकारी होटल के कर्मचारियों को हुई तो उन्होंने आनन-फानन ठहरे हुए मेहमानों को होटल से बाहर निकाला और दमकल विभाग को सूचना दी।
मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।