रोहतक। रोहतक के भिवानी स्टैंड पर देर रात एक बार फिर आग लगने का मामला सामने आया है। रात करीब दो बजे एक हेंडलूम की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान के ऊपर बने घर में ही पूरा परिवार सो रहा था। आग लगने का पता लगते ही परिवार वालों ने संभाला और बढ़ती आग को देखते हुए दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। लेकिन पूरा रास्ता खाली होने के बावजूद दमकल की गाड़ियां देरी से पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था। प्राथमिक जांच के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
दुकानदार मनोज जैन ने बताया कि उसकी दक्ष हेंडलूम के नाम से भिवानी स्टैंड पर दुकान है। उनका परिवार दुकान के ऊपर ही रहता है। वीरवार रात को करीब 8 बजे उन्होंने दुकान में काम खत्म करने के बाद बंद करके ऊपर सोने के लिए चला गया। रात को करीब दो-सवा दो बजे फोन पर सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लगी है। सूचना पाकर वह नीचे आया और अपनी दुकान संभाली।
देरी से पहुंची दमकल की गाड़ी
मनोज जैन ने बताया कि उसकी दुकान के 2 शटर हैं। एक शटर तो ठीक था, लेकिन दूसरा शटर देखा तो उसमें आग लगी हुई थी। इसका पता लगते ही उसने खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग बढ़ने लगी और नियंत्रित नहीं हुई। इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत दमकल विभाग को दी। लेकिन दमकल विभाग की गाड़ियां भी काफी देरी से आई। जिसके कारण आग अधिक बढ़ गई।
शॉर्ट सर्किट से नुकसान
दुकानदार मनोज जैन ने बताया कि दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक दुकान का सारा सामान जलकर रख हो चुका था। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह भी शॉर्ट सर्किट लग रही है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण उसे करीब 40 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। जिसमें से 15-20 लाख रुपए का सामान जल गया। वहीं आग लगने के कारण भवन में भी काफी नुकसान हुआ है।
बीबी बतरा पहुंचे पीड़ित से मिलने
रोहतक विधायक बीबी बतरा भी पीड़ित से मिलने के लिए भिवानी स्टैंड पहुंचे और सरकार पर इस घटना का ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा कि जिस दमकल को दो मिनट में पहुंच जाना चाहिए था वो पौने घंटे में पहुंची जिस वजह से ज्यादा नुकसान हुआ है। अब प्रशासन को इनकी ज्यादा से ज्यादा मदद करनी चाहिए ताकि ये फिर से खड़े हो सके।