Tuesday, September 16, 2025
Homeदेशचंडीगढ़ : हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट की बिल्डिंग में लगी अचानक आग, दमकल...

चंडीगढ़ : हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट की बिल्डिंग में लगी अचानक आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित हरियाणा सचिवालय में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम चार बजे के करीब सेक्टर-17 स्थित हरियाणा नए सचिवालय के तीसरे फ्लोर आग गई। लोगों ने देखा तो दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियाें ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अभी आग के कारणों और नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई।

वही इस बारे में अग्निशमन अधिकारी दिलीप सिंह ने कहा कि हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पहुंची। आग को काबू पा लिया गया है।

RELATED NEWS

Most Popular