भारत सरकार ने कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए राहत भरी खबर जारी की है। बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर की कुछ दवाओं को सस्ता किया था। लेकिन अब उन्होंने GST Council Meeting में भी कैंसर की कुछ दवाओं पर जीएसटी घटाकर मरीजों को राहत दी है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तरफ जीएसटी परिषद ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत करने का फैसला किया है। अभी तक कैंसर की दवाइयों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया जा रहा था। सरकार के इस बड़े फैसले से कैंसर के इलाज में होने वाला खर्च कम होगा।
वहीं दूसरी तरफ हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर लगाए जाने वाले 18% जीएसटी को कम करने पर सहमति बन गई है। हालांकि, प्रीमियम पर अब कितना जीएसटी लगाया जाएगा, इस पर अंतिम फैसला नवंबर में होने वाली जीएसटी काउंसिल की अगली मीटिंग में होगा।