मशहूर फिल्म निर्माता, लेखक और कवि प्रीतिश नंदी का 73 साल की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। फिल्ममेकर के निधन पर अनुपम खेर समेत फिल्मी दुनिया के कई दिग्गजों ने दुख जताया। अनुपम खेर इस खबर से गहरे दुखी हैं और उन्होंने प्रीतीश को “यारों का यार” कहकर याद किया। प्रीतिश नंदी ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में बनाई थी।
प्रीतीश नंदी के निधन की जानकारी अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर नंदी के निधन पर शोक जताया है। अनुपम खेर ही नहीं करीना कपूर खान, अनिल कपूर और सुधीर मिश्रा जैसे बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इमोशनल मैसेज के साथ प्रीतीश नंदी को ट्रिब्यूट दिया है।
अनुपम खेर ने लिखा लंबा पोस्ट
अनुपम खेर ने पोस्ट में लिखा- ‘मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी और स्तब्ध हूं। अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक बहादुर और अद्वितीय संपादक और पत्रकार, मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वो मेरी सहायता प्रणाली और शक्ति का एक बड़ा स्रोत थे। हमने बहुत सी बातें शेयर कीं।’
Deeply deeply saddened and shocked to know about the demise of one of my dearest and closest friends #PritishNandy! Amazing poet, writer, filmmaker and a brave and unique editor/journalist! He was my support system and a great source of strength in my initial days in Mumbai. We… pic.twitter.com/QYshTlFNd2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 8, 2025
प्रीतीश नंदी ने कई यादगार फिल्मों का किया निर्माण
प्रीतिश नंदी ने साल 1993 में ‘प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस’ की स्थापना की और इसके गैर-कार्यकारी अध्यक्ष और रचनात्मक सलाहकार बने रहे। कंपनी का पहला कार्यक्रम ‘द प्रीतिश नंदी शो’ नामक एक चैट शो था, जो दूरदर्शन पर प्रसारित होता था। यह भारतीय टेलीविजन पर पहला सिग्नेचर शो था, इस शो में उन्होंने कई दिग्गजों का साक्षात्कार लिया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 24 फिल्मों का निर्माण किया। आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी फिल्में हैं।
Shocked and heartbroken by the loss of my dear friend Pritish Nandy. A fearless editor, a brave soul, and a man of his word, he embodied integrity like no other. pic.twitter.com/kMX9nnRjfD
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 8, 2025
इन फिल्मों का किया निर्माण
प्रीतिश नंदी ने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों का निर्माण किया। जिसमें, ‘कुछ खट्टी कुछ मीठी’, ‘द मिस्टिक मस्सेर’, ‘सुर’, ‘कांटे’, ‘झंकार बीट्स’, ‘मुंबई मैटिनी’, ‘चमेली’, ‘पॉपकॉर्न खाओ! मस्त हो जाओ’, ‘शब्द’, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’, ‘अनकही’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘बो बैरक फॉरएवर’, ‘जस्ट मैरिड’, ‘अग्ली और पगली’, ‘मीराबाई नॉट आउट’, ‘धीमे धीमे’, ‘रात गई बात गई?’, ‘क्लिक करें’, ‘मोटा!’ , ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ और ‘मस्तीजादे’ शामिल है। उनकी कंपनी ने हाल ही में वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ और एंथोलॉजी सीरीज ‘मॉडर्न लव मुंबई’ का निर्माण किया है।
Sad, sad news. My most personal work has lost one of its greatest patrons. You lived well Mr Nandy. Will miss you terribly. Deepest condolences to the entire family. pic.twitter.com/Fxz3L6X04v
— Hansal Mehta (@mehtahansal) January 8, 2025
पत्रकार से फिल्ममेकर तक का सफर, ऐसा था प्रीतीश नंदी का करियर
प्रीतीश नंदी एक पत्रकार भी थे, जिन्होंने 1990 के दशक में दूरदर्शन पर ‘द प्रीतीश नंदी शो’ नाम के एक टॉक शो की भी मेजबानी की थी। इस शो में उन्होंने मशहूर हस्तियों का इंटरव्यू लिया था। उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में अपने बैनर प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के तहत ‘सुर’, ‘कांटे’, ‘झंकार बीट्स’, ‘चमेली’, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ जैसी कई फिल्में बनाई थीं। इसके अलावा उनकी कंपनी ने वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ और एंथोलॉजी सीरीज ‘मॉडर्न लव मुंबई’ का भी निर्माण किया था।
इन पुरस्कारों से हुए सम्मानित
प्रीतिश नंदी को उनके काम के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें साल 1977 में भारतीय साहित्य में योगदान के लिए भारत के राष्ट्रपति से पद्मश्री सम्मान प्राप्त हुआ। साल 2008 में कर्मवीर पुरस्कार मिला। हॉलीवुड में ‘ह्यूमन सोसाइटी ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स’ द्वारा आयोजित ‘जेनेसिस अवार्ड्स 2012’ में ‘अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से ‘बांग्लादेश मुक्ति संग्राम पुरस्कार’ भी उन्हें प्राप्त हुआ।