Friday, April 4, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक : सुनारियां गांव में नाई की दुकान पर झगड़ा, चलीं कैंची,...

रोहतक : सुनारियां गांव में नाई की दुकान पर झगड़ा, चलीं कैंची, एक की मौत, दो लोग घायल

रोहतक के सुनारियां गांव में नाई की दुकान पर किसी बाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान कैंची चलने से एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना पर पहुंची शिवाजी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, सुनारियां गांव में सुनील की नाई की दुकान है। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे परमजीत और अजीत दुकान पर पहुंचे इसी दौरान किसी बात को लेकर सुनील, परमजीत और अजीत में बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्ष आपस में मारपीट करने लगे।  इसी दौरान परमजीत के पेट में और सुनील के छाती पर कैंची लग गई और अजीत भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों ने परमजीत को मृत घाेषित कर दिया। वहीं घायल सुनील और अजीत का इलाज जारी है। फिलहाल अभी किसी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular