Swati Sachdeva: बीते दिनों ही ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने पैरेंट्स को लेकर भद्दे कमेंट कर दिए थे. इस पर उनकी जबरदस्त आलोचना हुई. वो अभी तक इस विवादों से निकल नहीं पाए हैं. वहीं दूसरी ओर फीमेल स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने अपनी कॉमेडी से लोगों का गुस्सा भड़का दिया है. स्वाति सचदेवा अपनी कॉमेडी को लेकर जबरदस्त ट्रोल हो रही हैं.
स्वाति सचदेवा (Swati Sachdeva) का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर स्वाति सचदेवा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपनी ही मां पर अश्लील मजाक करती हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो में फीमेल स्टैंडअप कॉमेडियन बोल रही हैं कि “मेरी मां कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं… उन्होंने मेरा वाइब्रेटर पकड़ लिया था… वो मेरे पास पूरे आत्मविश्वास के साथ मेरे पास ठुमकते-ठुमकते आईं. मेरे पास आकर बोला कि इधर आओ और मेरे पास बैठो. आराम से बैठो, मुझे तुमसे एक दोस्त की तरह बात करनी है. मुझे लगा कि अब तो पक्का मेरा वाइब्रेटर उधार मांगने वाली हैं.”
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
स्वाति सचदेवा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. सोशल मीडिया पर स्वाति सचदेवा बॉयकट तेजी से ट्रैंड कर रहा है. वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, – ‘ज्यादा कुछ कहूंगा तो मुझसे कहा जाएगा कि मेरी सोच ही छोटी है. इस लड़की को लग रहा है कि ये कूल है जबकि ये बेशर्मी है. जितनी बेशर्म ये लड़की है, उतने बेशर्म वहां बैठे हूहूहाहा करने वाले हैं. कॉमेडी के नाम पर हो रही नीचता में मम्मी-पापा तक को नहीं छोड़ा जा रहा है.’
ज्यादा कुछ कहूंगा तो मुझसे कहा जाएगा कि मेरी सोच ही छोटी है
इस लड़की को लग रहा है कि ये कूल है जबकि ये बेशर्मी है
जितनी बेशर्म ये लड़की है, उतने बेशर्म वहां बैठे हूहूहाहा करने वाले हैं
कॉमेडी के नाम पर हो रही नीचता में मम्मी-पापा तक को नहीं छोड़ा जा रहा है pic.twitter.com/OdgZLHGAbm
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) March 28, 2025
दूसरे यूजर ने लिखा, कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है. एक अन्य ने लिखा, माता-पिता को मजाक में लाना और इस हद तक जाना शर्मनाक है.