Saturday, September 6, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में खराब स्ट्रीट लाइटों को बदला जाएगा, ग्रीन बेल्ट से...

रोहतक में खराब स्ट्रीट लाइटों को बदला जाएगा, ग्रीन बेल्ट से कब्जे हटाने के लिए निर्देश

रोहतक : नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने नगर के ब्यूटीफिकेशन एक्शन प्लान को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. शर्मा शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में ब्यूटीफिकेशन एक्शन प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
डॉ आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि नगर की स्वच्छता व सौंदर्यकरण को लेकर 7 सूत्री एक्शन प्लान उपायुक्त सचिन गुप्ता द्वारा जारी किया गया है। इसके लिए संबंधित एजेंसियों की जिम्मेदारी भी निर्धारित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि ब्यूटीफिकेशन एक्शन प्लान के परिणाम नजर आने चाहिए।
उन्होंने एक-एक करके संबंधित विभागों के अधिकारियों से उनके कार्य के बारे में रिपोर्ट प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि एक्शन प्लान के तहत नगर की सभी सडक़ों को गड्ढा मुक्त बनाया जाना है, इसके लिए संबंधित विभागों को कार्य करना होगा। उन्होंने नगर की सुंदरता को लेकर हर जरूरी स्थान पर वॉल पेंटिंग करवाने के भी निर्देश दिए। सडक़ों के सेंट्रल वर्ज पर विशेष फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि सभी ग्रिल को ठीक करके उन पर रंग रोगन करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि खराब स्ट्रीट लाइटों को तुरंत प्रभाव से बदला जाए। ग्रीन बेल्ट से कब्जे हटाए जाए। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि पार्कों में अगर झूले टूटे हुए हैं तो उनकी मरम्मत कराकर उन पर रंग रोगन करवाया जाए। सीवर की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। सभी सरकारी इमारत को रंग रोगन करके सुंदर बनाया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी को स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए की अगर कहीं पर तार लटक रहे हैं तो उन्हें ठीक किया जाए। स्ट्रीट लाइट को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए की मच्छरों से बचाव के लिए क्षेत्र में फॉगिंग करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिस भी विभाग की जमीन है वे सभी विभाग अपनी-अपनी जमीन की साफ सफाई सुनिश्चित करेंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
RELATED NEWS

Most Popular