रोहतक में शुक्रवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव बलियाना में दिनदहाड़े बाप-बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात की सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। मृतकों की पहचान दीपक व उसके पिता धर्मवीर के रूप में हुई है।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धर्मवीर घर पर मौजूद थे तभी 4-5 हमलावारों ने घुसकर उनकों गोलियां मार दीं। इसके बाद घर के पास ही दूसरी गली में पड़ोसी के यहां सोफे पर बैठे दीपक को भी गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोहरे मर्डर से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने आईएमटी थाना पुलिस को सूचना दी।
शुरुआती जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। दीपक का एक भाई हत्या के मामले में जेल में बंद है। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

