Tuesday, January 13, 2026
Homeहरियाणाफतेहाबाद में बीए प्रथम वर्ष के छात्र ने फांसी लगाकर की...

फतेहाबाद में बीए प्रथम वर्ष के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फतेहाबाद जिले के गांव नांगला में एक 20 वर्षीय युवक द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। शव गांव के स्टेडियम में फंदे पर लटका मिला। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है। वह बीए प्रथम वर्ष में पढ़ रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, नांगला निवासी 20 वर्षीय अभिषेक टोहाना के कॉलेज में बीए प्रथम कक्षा में पढ़ता था। वह रात को वह घर से कई चला गया था। बाद में उसका शव गांव के स्टेडियम में फंदे से लटका मिला। इसके गांव और घर में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल टोहाना पहुंचाया है।

वहीं परिजनों के अनुसार, वह कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

RELATED NEWS

Most Popular