Rohtak: संयुक्त किसान मोर्चा ने इस बार फिर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल परेड निकालने का एलान कर दिया है। गुरुवार को प्रेस वार्ता कर किसान नेताओं ने कहा कि हमने आसपास के गांवों का दौरा किया और किसानों को इस परेड के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।
सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे
किसान सभा राज्य महासचिव सुमित दलाल ने बताया कि किसान आंदोलन के 13 महीने के चलने के बाद केंद्र सरकार को तीन कृषि कानून रद्द करने पड़े लेकिन अब दोबारा से इन्हीं कानूनों को नई कृषि व्यापार नीति के माध्यम से लागू कर रही है।
जिसके चलते आने वाले समय में सरकारी मंडिया बंद हो जाएगी और प्राइवेट मंडिया स्थापित की जाएगी। इस नई नीति में कहीं भी किसानों को एमएसपी देने का जिक्र नहीं है, बल्कि किसानों की जमीनों को हथियाने के लिए कॉर्पोरेट खेती को बढ़ावा देने का नियम बना दिया गया है।
अनाज मंडी से दिल्ली बाई पास तक निकालेंगे परेड
उन्होंने कहा कि बिजली कानूनों के माध्यम से स्मार्ट मीटर पर लगाए जाने की योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। इसलिए इन लंबित मांगों को हल करवाने के लिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर हर वर्ष की भांति किसानों के ट्रैक्टर सड़कों पर उतरेंगे।
किसान सभा नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहतक में किसान अनाज मंडी से एकत्रित होकर, भिवानी चुंगी, पुराना बस स्टैंड, भिवानी स्टैंड होते हुए दिल्ली बाई पास पर समापन करेंगे।