रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला के सभी 147 गांवों के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल को खोला गया है। जल भराव से प्रभावित किसान 15 सितम्बर 2025 तक इस पोर्टल पर अपनी फसलों को हुए नुकसान बारे दावे अपलोड करें। दावों की जांच के बाद प्रभावित किसानों को सरकार द्वारा फसलों का मुआवजा दिया जाएगा।
सचिन गुप्ता सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार, नगराधीश अंकित कुमार के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने पाकस्मा गांव निवासियों की समस्या के संदर्भ में कहा कि जल भराव से फसलों को हुए नुकसान से प्रभावित किसान 15 सितम्बर तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दावे अपलोड करें ताकि उन्हें समय पर मुआवजा मिल सके। उन्होंने मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पाकस्मा ड्रेन में जल के प्रवाह को सुचारू बनाए रखने के लिए तुरंत आवश्यक कार्रवाई करें।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने शिकायतें सुनने के दौरान अधिकारियों को स्पष्टï निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की प्रथम बार में ही शिकायत का उचित समाधान किया जाए ताकि उन्हें बार-बार न आना पड़े। उन्होंने नागरिकों की शिकायतें सुनने के दौरान समाज कल्याण विभाग, जन स्वास्थ्य, एलडीएम, कृषि, क्रीड, सीएससी, राजस्व, पुलिस, सिंचाई व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत शिकायतों का निपटारा करने के निर्देश दिए।
सचिन गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में पशुओं के गोबर से सीवर जाम होने की समस्या का स्थायी समाधान करते हुए शहर में संचालित डेयरियों को प्रस्तावित स्थान पर शिफ्ट करवाएं तथा सीवर में पशुओं का गोबर बहाने वालों के चालान करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में अनाधिकृत कब्जों को हटाने के लिए अभियान चलाया जाए ताकि नागरिकों को आवागमन में असुविधा न हो।