Monday, April 7, 2025
Homeव्यापारपीएम किसान निधि का लाभ लेने वाले किसान 30 अप्रैल तक कर...

पीएम किसान निधि का लाभ लेने वाले किसान 30 अप्रैल तक कर लें ये काम

PM Kisan Samman nidhi : केंद्र सरकार की ओर से देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है. इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इस साल किसानों को 20वीं किस्त जारी होने से पहले लाभ पाने वाले किसानों को 30 अप्रैल तक यह काम करना होगा.

PM Kisan Samman nidhi :किसानों को बनवाना होगा किसान पहचान पत्र

पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसानों को 30 अप्रैल 2025 से पहले अपना किसान पहचान पत्र बनवाना होगा. कृषि विभाग की ओर से किसानों के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा गया है, जिसमें लिखा गया है कि पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों को 30 अप्रैल से पहले पहले अपना किसान पहचान पत्र यानी फार्मर आईडी कार्ड बनवाना होगा.

कैसे बनवा सकते हैं किसान पहचान पत्र 

किसानों को कृषि विभाग की ओर से भेजे गए मैसेज में यह जानकारी दी गई है कि किसान कैसे अपना किसान आईडी कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए किसानों को अपने गांव में आने वाले कृषि विभाग या राजस्व विभाग के कर्मचारी से संपर्क कर आयोजित कैंप में या निकटतम जन सुविधा केंद्र पर जाना होगा, जहां पर किसान अपनी किसान रजिस्ट्री करा सकते हैं.

किसान पहचान पत्र (किसान आईडी) - UPSC Current Affairs 2025

जिस प्रकार से सभी आम जनता के पास आधार कार्ड है ठीक उसी प्रकार से किसान पहचान पत्र किसानों के लिए आधार कार्ड के जैसा ही है. आपको बता दें कि किसान पहचान पत्र में एक किसान की सारी जानकारी होंगी, जो सरकारी योजनाओं का फायदा पात्र किसानों तक पहुंचाने के लिए लाया जा रहा है.

किसान आईडी के प्रमुख लाभ यह किसानों को विभिन्न कृषि योजनाओं, जैसे- न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और किसान क्रेडिट कार्ड कार्यक्रम आदि तक पहुंचने में मदद करता है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular