रोहतक। रोहतक में किसान आंदोलन लगातार आज सातवें दिन भी जारी है। इसी के तहत किसानों ने आज समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकाला। ट्रैक्टरों का काफीला गांव टिटौली में चल रहे धरना स्थल पर पहुंचा। जहां पर उन्होंने सरकार के खिलाफ मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही बैठक करके उनकी मांगों का समाधान करे। अगर, मांग पूरी नहीं हुई तो वह जल्द ही दिल्ली कूच करेंगे। सरकार हठधर्मिता अपनाए हुए है।
बता दें कि किसान 13 फरवरी से रोहतक-जींद मार्ग पर गांव टिटौली के पास धरने पर बैठे हैं। किसानों ने दिल्ली कूच के आह्वान पर धरना शुरू किया हुआ है। धरने पर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही कहा कि वे पीछे से आ रहे किसानों का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली कूच के लिए पीछे से आने वाले किसानों के आने के बाद उनका समर्थन किया जाएगा।
सरकार पर साधा निशाना
ट्रैक्टर मार्च का नेतृत्व करते हुए भारतीय किसान यूनियन की महिला जिलाध्यक्ष मोनिका ने बताया कि हर वर्ग व जाति का व्यक्ति खेती से जुड़ा है। सरकार विश्वासघात कर रही है, जिसके कारण सरकार पर भी विश्वास करना मुश्किल है। क्योंकि सरकार के साथ कई बैठक हो चुकी हैं। सरकार केवल जुमलेबाजी कर रही है। जिससे किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं।
दिल्ली कूच को लेकर कहा
रोहतक से किसान उनके साथ ही दिल्ली कूच करेंगे। इससे पहले लगातार धरना जारी रहेगा। फिलहाल शांति पूर्वक धरना दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो मांग पिछले दिनों किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने मान ली थी, उन्हें पूरा नहीं किया गया। इसलिए किसानों ने दिल्ली कूच करने का फैसला किया है।