कैथल। डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि मंडियों में खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है। ये सभी नोडल अधिकारी अलर्ट मोड पर कार्य करें। मंडियों में दौरा कर सभी व्यवस्था का जायजा लें और कहीं पर कोई कमी पाई जाती है तो उसे समयबद्ध दुरूस्त करवाएं। यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी फसल खरीद प्रक्रिया में लापरवाही बरतता पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
डीसी प्रशांत पंवार वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में रबी सीजन के प्रबंधों की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। जिला में रबी की फसल खरीद हेतू 43 मंडियां एवं परचेज सैंटर बनाए गए हैं। जिला में अब तक सरसों की 635 मीट्रिक टन खरीद की जा चुकी है, हालांकि अभी तक गेहूं की कोई भी आवक मंडी में नहीं हुई है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में गेहूं की आवक शुरू हो जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को गेट पास को लेकर कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। इसके लिए पर्याप्त संख्या में ऑपरेटर को तैनात किया जाए।
किसान व मजदूर को पूरी सुविधा मिलनी चाहिए
डीसी ने किसान व मजदूर को पूरी सुविधा मिलनी चाहिए। मंडियों व खरीद केंद्रों में पीने के पानी, बिजली की व्यवस्था, झरने, तिरपालों आदि की समूचित व्यवस्था होनी चाहिए। प्रत्येक स्थान पर नमी मापक मीटर पर्याप्त मात्रा में होने चाहिए। सभी खरीद एजैंसियां प्रतिदिन खरीद व उठान की रिपोर्ट जमा करवाना सुनिश्चित करें। अधिकारी इस पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि सोलूमाजरा गांव के नजदीक बने साईलो के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को गेहूं बेचने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। पीने के पानी की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए।
कैमरे लगाने के निर्देश दिए
उन्होंने साइलो के अंदर व बाहर कम से कम 40 कैमरे लगाने के निर्देश दिए। टोकन में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाए और एक सिस्टम अनुसार ही किसानों की फसल की खरीद की जाए और सड़कों पर जाम जैसी स्थिति न बनें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी मंडियों में कानून व्यवस्था व यातायात का आवागमन सही प्रकार से हो। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी परचेज एजैंसियों, ट्रांसपोर्ट एवं पुलिस विभाग से तालमेल बनाते हुए मंडियों में खरीद व्यवस्था को सुचारू बनाएं।