रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि किसानों की मांग पर सरकार द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल को खोल दिया गया है। गत दिनों जिला में हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण रबी फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे के लिए प्रभावित किसान ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपने दावे कर सकते है।
उन्होंने कहा कि किसानों की मांग पर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सरकार को अवगत करवाया गया था। उन्होंने प्रभावित किसानों का आह्वान किया है कि वे 20 जनवरी तक बारिश / ओलो से रबी की फसलों को हुए नुकसान के दावे पोर्टल पर अपलोड कर सकते है।
समाधान शिविर में प्राप्त 21 शिकायतों में से 6 का मौके पर निपटारा
वहीं अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने समाधान शिविर में प्राप्त हुई शिकायतों के निपटारे की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी लंबित शिकायतों का तुरंत निपटारा करें। समाधान शिविर में प्राप्त 21 शिकायतों में से 6 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया तथा अन्य शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी है।
नरेंद्र कुमार स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए हॉल में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने शिकायतें सुनने के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के शीघ्र निपटान के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार की नई पहल के तहत 8 जनवरी को जिला के गांव काहनौर में रात्रि ठहराव कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों की शिकायतें भी सुनी गई तथा ग्रामीणों का नशा मुक्त हरियाणा अभियान में पूर्ण सहयोग करने का आह्वान भी किया गया ताकि युवा नशे के जाल में न फंसे। उन्होंने समाधान शिविर के दौरान सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों की भी समीक्षा की तथा अधिकारियों को लंबित शिकायतों के निपटारे बारे दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, उप सिविल सर्जन डॉ. डिम्पल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।