Friday, November 21, 2025
HomeदेशFarmers News : जौं एवं गेहूं के प्रदर्शन प्लांट, बीज वितरण, पौध...

Farmers News : जौं एवं गेहूं के प्रदर्शन प्लांट, बीज वितरण, पौध एवं मृदा संरक्षण प्रबंधन हेतु दिया जाएगा अनुदान

Farmers News : हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (मोटे अनाज) स्कीम के अन्तर्गत हरियाणा के पंचकूला, रोहतक, भिवानी, सिरसा, हिसार, झज्जर एवं चरखी दादरी समेत 7 जिलों में जौं अनाज के बीज वितरण व प्रदर्शन प्लांट, पौध एवं मृदा संरक्षण प्रबंधन के वितरण पर किसानों को अनुदान दिया जाना है।

अनुदान लेने के इच्छुक किसान कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट https://agriharyana.gov.in/ पर जाकर क्लिक करें। इसके बाद वे आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसान अपना आवेदन अपनी फसल की बिजाई व फसल के समय अनुसार तक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के कृषि विकास अधिकारी खण्ड कृषि अधिकारी/उपमण्डल कृषि अधिकारी/ उप कृषि निदेशक के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इसी प्रकार ,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (गेहूं) स्कीम के अन्तर्गत हरियाणा के  अम्बाला, भिवानी, हिसार, झज्जर, मेवात, पलवल, चरखी दादरी तथा रोहतक में गेहूं के प्रदर्शन प्लांट, बीज वितरण, पौध एवं मृदा संरक्षण प्रबंधन के वितरण पर किसानों को अनुदान दिया जाना है।

यह अनुदान लेने के इच्छुक किसान भी कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वैबसाईट, https://agriharyana.gov.in/ पर जाकर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। इस फसल के लिए भी किसान अपना आवेदन बिजाई व फसल के समय अनुसार तक कर सकते हैं।

प्रवक्ता ने सलाह दी है कि उक्त अनुदान हेतु अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के सम्बंधित कृषि विकास अधिकारी/ब्लाक कृषि अधिकारी/उपमण्डल कृषि अधिकारी / उप कृषि निदेशक के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।

RELATED NEWS

Most Popular