Farmers News : कृषि उपनिदेशक डा. विरेंद्र देव आर्य ने बताया कि कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा पंचकुला द्वारा गन्ना तकनीकी मिशन स्कीम गन्ने पर प्रौद्योगिकी मिशन के तहत वर्ष 2024-25 के दौरान गन्ने की नोटिफाइड सिफारिश की गई किस्मों को खेती की व्यापक पंक्ति अंतराल विधि को बढ़ावा देना, बुवाई की एकल कली चिप विधि, बीज नर्सरी, गन्ना किस्म सीओ-15023 का रोपण और वे किसान जो गन्ने की खेती के लिए गन्ना किस्म सीओ-15023 को बीज के रूप में बेचते हैं, प्लांट लगाने के लिए इच्छुक किसान अनुदान/ सहायता राशि पर जिला के संबंधित सहायक गन्ना विकास अधिकारी पलवल से संपर्क कर सकते हैं।
सहायक गन्ना विकास अधिकारी पलवल डा. अजीत सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। टीएमएस स्कीम का लाभ पहले आओ पहले पाओ की नीति पर किसानों द्वारा लिया जा सकता है। इच्छुक किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर अपना आवेदन आगामी 31 दिसंबर तक कर सकते है।