Tuesday, January 13, 2026
Homeहरियाणाफॉर्मर आईडी अनिवार्य : बिना पंजीकरण के नहीं मिलेगी PM Kisan Yojana...

फॉर्मर आईडी अनिवार्य : बिना पंजीकरण के नहीं मिलेगी PM Kisan Yojana की 22वीं किस्त

PM Kisan Yojana : किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। किसान आईडी और ईकेवासी के बिना के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त नहीं दी जाएगी, जो आगामी फरवरी माह में प्रस्तावित है।

पलवल के उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि सभी ग्राम सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सरपंचों के माध्यम से गांव स्तर पर मुनादी कराकर किसानों को जागरूक करें। सभी किसानों को अपने गांव के सी.पी.एल.ओ. से संपर्क कर किसान आईडी बनवानी होगी। भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ इसी पंजीकरण के आधार पर मिलेगा।

उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला में अब तक लगभग 17 हजार 227 किसानों की किसान आईडी बन चुकी है। राजस्व विभाग, कृषि विभाग और पंचायत विभाग के संयुक्त प्रयास से गांव-गांव कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसान का पंजीकरण पोर्टल पर किया जा रहा है, जिससे किसान की यूनिक आईडी तैयार होकर उसका डाटा पोर्टल पर सुरक्षित हो जाएगा।

इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल के उपनिदेशक डा. बाबू लाल ने जिले के सभी किसानों से आह्वान किया कि वे कृषि विभाग के कर्मचारियों, सी.पी.एल.ओ., सीएससी केंद्रों अथवा स्वयं भी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी किसान आईडी बना सकते हैं।

उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए किसान संबंधित खंड कृषि अधिकारी कार्यालय अथवा हल्का पटवारी से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे शीघ्र अपनी किसान आईडी बनवाएं, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के नियमित रूप से मिलता रहे।

RELATED NEWS

Most Popular