Actor Dharmendra passes away: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के अनुसार, 89 वर्षीय धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अपने मुंबई में जुहू स्थित निवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से बॉलीवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर है।
बता दें कि ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से डेब्यू किया था। अपने करियर में शोले समेत लगभग 300 से ज़्यादा फिल्मों में अभिनय किया। उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसरानी गांव में हुआ था।


