Saturday, September 28, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में ADIDAS , NIKE , REEBOK जैसी कंपनियों के नाम पर...

रोहतक में ADIDAS , NIKE , REEBOK जैसी कंपनियों के नाम पर बिक रहे नकली जूते, ऐसे हुआ खुलासा

नोएडा से आई कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को साथ लेकर दबिश दी और तीन कंपनियों के नाम से बने ढाई हजार जोड़े जूते बरामद किए। इस संबंध में पुरानी सब्जी मंडी थाने में फरमाणा गांव के युवक पवन के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रोहतक। रोहतक में ADIDAS , NIKE , REEBOK जैसी ब्रांडेड कांपनी के नाम पर नकली जूते बेचने वालों के ठिकानों पर कंपनियों के अधिकारीयों सहित पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान अढ़ाई हजार नकली जूते की जोड़ी बरामद किए गए। यह जूतों का गोदाम लाढ़ौत रोड पर शास्त्री नगर में स्थित था जहा से शहर की मार्केट में नकली जूते सप्लाई किए जा रहे थे। नोएडा से आई कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को साथ लेकर दबिश दी और तीन कंपनियों के नाम से बने ढाई हजार जोड़े जूते बरामद किए। इस संबंध में पुरानी सब्जी मंडी थाने में फरमाणा गांव के युवक पवन के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सांकेतिक तस्वीर

नोएडा की सेक्टर 137 स्थित कंपनी के अधिकारी नरेंद्र सिंह ने दी शिकायत में बताया कि सूचना मिली थी कि रोहतक में उनकी कंपनी के नाम से नकली जूते बनाकर बेचे जा रहे हैं। जांच की तो पता चला माल लाढ़ोत रोड स्थित गोदाम से सप्लाई किया जा रहा है। शहर मे सर्वे किया तो पता चला कि मोहित फुट आर्ट के स्वामी पवन कुमार ने कंपनी के नाम से घर के पास गोदाम बना रखा है। यहां से कंपनी के नाम के नकली शूज सप्लाई की जा रही है। इससे कंपनी को नुकसान हो रहा है।

उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर लाढ़ोत रोड स्थित गोदाम पर दबिश दी। मौके पर रामगोपाल कॉलोनी निवासी रमेश व शास्त्री नगर निवासी पिंकी मिली। उन्होंने बताया कि यह गोदाम पवन निवासी फरमाना का है, जो बाहर गया हुआ है। पुलिस ने जांच की तो 66 बोरे मिले, हर बोरे में 40 जोड़े जूते थे। थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि शिकायत पर इस मामले में रेड की गई। पुलिस ने माल को सील बंद कर आरोपी पवन के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular