Friday, November 22, 2024
Homeखेल जगतफेयर प्ले स्कीम : खिलाड़ियों को दी जाएगी छात्रवृति, 30 जुलाई तक कर...

फेयर प्ले स्कीम : खिलाड़ियों को दी जाएगी छात्रवृति, 30 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन 

फेयर प्ले स्कीम : खेल नीति 2009 के अंतर्गत जिनकी वार्षिक आय अनुसूचित जाति के लिए 2.50 लाख व सामान्य श्रेणी 1.80 लाख रुपये से कम है, उन्हें फेयर प्ले स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2023-24 (1.1.2023 से 31.3.2024) की खेल उपलब्धों के आधार पर खेल छात्रवृत्ति दी जानी है। राज्य स्तर पर प्रथम 3500 रुपये प्रति माह, द्वितीय को 3000 रुपये प्रति माह, तृतीय को 2500 रुपये प्रति माह, भाग लेने पर (केवल अनुसूचित जाति के लिए)1500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।

कैथल के जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने पर 5000 रुपये प्रति माह, द्वितीय को 4000 रुपये, तृतीय को 3000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा। इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने पर 7000 रुपये प्रति माह, द्वितीय को 6000 रुपये, तृतीय को 5000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत महिला खिलाडि़यों को 1000 रुपये प्रति माह की दर से अतिरिक्त राशि दी जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि छात्रवृति हेतू आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई है। यह आवेदन सैक्टर-21 स्थित चौधरी छोटू राम इंडोर स्टेडियम, नजदीक विश्वकर्मा चौक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में निर्धारित समय तक जमा करवाना सुनिश्चित करें।

आवेदन पत्र का नमूना विभागीय वेबसाइट www.haryanasports.gov.in पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त आवेदन के साथ खिलाडि़यों को सत्यापित प्रतियां खेल प्रमाण-पत्र, परिवार पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, हरियाणा रिहायशी प्रमाण-पत्र जमा करवाएं।

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि खिलाड़ी द्वारा एफिडैविट देना होगा कि वह हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी है। खिलाड़ी द्वारा प्रतिभागिता करते समय किसी नशे का प्रयोग न किया गया हो। खिलाड़ी हरियाणा राज्य का शिक्षण संस्थाओं का विद्यार्थी होना चाहिए। गतवर्ष के दौरान परीक्षा में खिलाड़ी फेल नही हुआ हो और खिलाड़ी द्वारा अन्य संस्था में छात्रवृति हेतू आवेदन जमा न करवाया गया हो।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular