Golden Card treatment: उत्तराखंड में गोल्डन कार्ड धारकों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को मुफ्त इलाज की सेवा मिलती रहेगी. स्वास्थ्य विभाग को कड़े निर्देश देते हुए सीएम पुष्कर धामी ने इलाज सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश ने स्पष्ट कर दिया है कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड धारकों को देहरादून के तीन प्रमुख अस्पतालों में इलाज की मुफ्त सेवा मिलती रहेगी.
Golden Card treatment: राज्य के प्रत्येक नागरिक को समय पर उचित स्वास्थ्य सेवा मिलती रहे
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देहरादून की जौलीग्रांट हॉस्पिटल, श्रीमहंत इन्द्रेश हॉस्पिटल और ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में गोल्डन कार्ड धारकों को मुफ्त इलाज की सेवा मिलती रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार का यही उद्देश्य है कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को समय पर और उचित स्वास्थ्य सेवा मिलती रहे. केंद्र सरकार के द्वारा शुरु की गई आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाखों गरीब और मध्यम परिवार के लोगों को मुफ्त में इलाज सेवा उपलब्ध करायी जा रही है.
हर नागरिक को समय पर गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध हो
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए उत्तराखंड सरकार प्रतिबद्ध है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अपने राज्य के हर नागरिक को समय पर गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराना उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य और सर्वोच्च दायित्व भी है. सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार गरीब और जरुरतमंदों को आयुष्मान योजना के माध्यम से निशुल्क उपचार की सुविधा आसानी से उपलब्ध करने के लिए संकल्पबद्ध है.