Tuesday, March 11, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में व्यापारी से मांगी रंगदारी : व्हाट्सएप पर काल कर कहा...

रोहतक में व्यापारी से मांगी रंगदारी : व्हाट्सएप पर काल कर कहा 10 लाख रुपए दे दो नहीं तो…

Rohtak News : रोहतक शहर में एक फाइबर शीट व्यापारी से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज और काल कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

पीड़ित महेश गोयल ने बताया कि उसकी रेलवे स्टेशन के पास अप्रोच रोड फाइबर शीट दुकान है। बदमाशों ने उसके बेटे तरुण गोयल के व्हाट्सएप नंबर पहले मैसेज भेजकर फिर काल कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। मैसेज पढ़ने के बाद वह पूरी तरह से डर गया। आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम लेकर कहा 10 लाख नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं रंगदारी की घटना की सूचना से बाजार के व्यापारियों में भी दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular