Sunday, January 5, 2025
HomeबिहारNew Year पर उत्पाद विभाग की टीम अलर्ट, शराब की पार्टी पर...

New Year पर उत्पाद विभाग की टीम अलर्ट, शराब की पार्टी पर रोक लगाने के लिए विशेष टीमों का गठन

बिहार: मुजफ्फरपुर में नए साल पर शराब की पार्टी पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग कड़ी नजर रखेगा। 2024 के आखिरी दिन और आने वाले नये साल के जश्न को देखते हुए जिले में शराब धंधेबाजों पर निगरानी रखने के लिए उत्पाद विभाग ने तीन विशेष टीम का गठन किया गया है।

ड्रोन से रखी जाएगी नजर

तीनों टीम में एक इंस्पेक्टर तीन पदाधिकारी और चार सिपाही को शामिल किया गया है। पूर्वी अनुमंडल में इंस्पेक्टर प्रकाश राम, पश्चिमी अनुमंडल में इंस्पेक्टर मनोज कुमार और नगर अनुमंडल में इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया जाएगा।

वहीं, दियरा इलाकों में देसी व चुलाई शराब के अड्डों पर छापेमारी करने के लिए ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद से निगरानी की जाएगी। नये साल को लेकर सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने ये स्पेशल टीम का गठन किया है।

चौराहों पर ब्रेथ एनलाइजर लेकर तैनात रहेगी टीम

31 दिसंबर की शाम से लेकर देर रात तक शहर और उससे सटे ग्रामीण इलाकों में उत्पाद विभाग की टीम चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनलाइजर लेकर तैनात रहेगी। उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि नए साल को लेकर शराब धंधेबाजों पर शिकंजा कसने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

शराब तस्करी को रोकने को लेकर जिले के सभी नौ चेक पोस्ट के पदाधिकारियों और जवानों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। देसी, विदेशी, चुलाई और नकली शराब के अड्डे पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पूर्व से चिन्हित शराब माफिया के ठिकाने जहां से शराब की खेप बरामद हुई थी वहां भी रेड की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular